Type Here to Get Search Results !

नन्ही संस्कृति कश्यप ने बनाया गणित से जुड़ी आकृति व्यंजन, लगाय स्टाल

नन्ही संस्कृति कश्यप ने बनाया गणित से जुड़ी आकृति व्यंजन, लगाय स्टाल 

गणित दिवस में हुए आयोजन से बच्चे हुये प्रसन्न


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सरस्वती शिशु मंदिर कालेज रोड महाराजबाग शिशु वाटिका शिक्षा तीसरी कक्षा अध्यनरत कु. संस्कृति कश्यप ने अपने शिक्षक एंव शिक्षिका श्रीमति लक्ष्मी सोनी, श्रीमति सविता विश्वकर्मा, श्रीमति ममता दुबे एवं श्री सुधांशु गठोरिया के मार्गदर्शन में गणित दिवस के अवसर पर घर में अपनी माँ श्रीमति पूजा कश्यप के साथ मिलकर गणित से जुड़ी आकृति त्रिभुज, गोलाकार, सठभुज, आयताकार अन्य आकृति के पकवान बनाकर बड़ी उत्सुकता से भेरोगंज सोमवारी चौक शिशु मंदिर पर अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन पर गणित दिवस के अवसर पर मेला के आयोजन पर सहभागी बनी 

बच्चों का प्रोत्साहन अवश्य करना चाहिय


यहां यह उलेखनीय है कि संस्कृति कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप की सुपुत्री है जिन्होंने स्वयं गणित संकाय को लेकर शिक्षा अध्ययन किया है

उन्होंने बताया कि बचपन में  बच्चों की जिस कार्य विषय को लेकर यदि जिज्ञासा या लगन हो उसे अभिभावक को विशेष ध्यान देकर उनकी मदद और प्रोत्साहन अवश्य करना चाहिय क्योंकि उनका भविष्य उनकी लगन और उस कार्य को ही उन्नयन बनाता है।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.