तीन शिक्षक निलंबित, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विगत 03.12.2022 को शासकीय प्राथमिक शाला दमपुरी संकुल केन्द्र झिझरई वि.ख. घंसौर का औचक निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री रामस्वरूप झारिया के विरूद्ध संस्था में शराब पीकर आने, शैक्षणिक कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने संबंधी शिकायत प्राप्त होने के कारण शिक्षक रामस्वरूप झारिया के निलंबन की कार्यवाही की गई।
सहायक शिक्षक मनीष पटेल एवं शिक्षक प्रदीप पटेल को निलंबित किया गया
इसी तरह सहायक आयुक्त द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला झुरकी के निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री मनीष पटेल संस्था पर बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने एवं शैक्षणिक कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं शासकीय कन्या प्राथमिक शाला झुरकी के दौरान श्री प्रदीप पटेल, प्राथमिक शिक्षक संस्था पर बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने एवं शैक्षणिक कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) 1966 के प्रावधानों अंतर्गत सहायक शिक्षक मनीष पटेल एवं शिक्षक प्रदीप पटेल को निलंबित कर दिया गया है।