फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बोतल के अंदर बना जहाज किया भेंट
मंडला। गोंडवाना समय।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह शूटिंग के लिए सहस्त्रधारा मंडला पहुंची। फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉटलिंग आर्ट के बादशाह त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बोतल के अंदर बने जहाज को फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को किया भेंट।
हम आपको बता दें चित्रांगदा सिंह एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, और फिल्म निमार्ता हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदायगी के लिए जाना जाता हैं। चित्रांगदा सिंह ने देसी बॉयज, अंजान, गब्बर इज बैक, मुन्ना माइकल और बाजार जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।