बांकी हाईस्कूल में बालिकाओं को आत्मारक्षा प्रशिक्षण के गुरु सिखाए गए
सहायक संचालक एस एस कुमरे व जिला परियोजना समन्वयक विपनेश जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम का हुआ समापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासकीय हाई स्कूल बाकी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला सिवनी के शासकीय हाई स्कूल बाकी में भी अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए साईं एकेडमी मार्शल आर्ट जिला सिवनी द्वारा 9 सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक 3 माह का अध्ययनरत बालिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कुमारी पल्लवी नागोत्रा अपने सहयोगी शिक्षक के साथ एवं स्टांप के सहयोग से आत्मारक्षा प्रशिक्षण के गुरु सिखाए गए।
बालिकाओं के द्वारा धैर्य संयम और साहस के साथ अपने इस अल्प अवधि में अपर मिडिल लोवर किक जम्प आदि बालिकाओं ने सीखा जो जीवन में आने वाली समस्याओ से निपटने का महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच सावित होगा।
समापन कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद
समापन कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी श्री एसएस कुमरे सहायक संचालक एवं श्री विपनेश जैन सह जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य श्री गिरवर सिंह उईके की उपस्थिति में अपनी तीन माह सीखें हुए आत्म रक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। बालिकाओं के प्रदर्शन को देखकर जिले के अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई और जीवन में आगे बढ़ने रहने की शुभकामनाएं दी गई।