भ्रष्टाचार, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का गठबंधन 8 दिन में ही भराभराकर टूटकर गिरा
ग्राम पंचायत सुआखेड़ा के रणधीरनगर में बना शमशान घाट 8 दिन में ही गिरा
केवलारी विधानसभा की ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत छपारा का है मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआखेड़ा में शमशान घाट पर भी भ्रष्टाचारियों की नजरे किस तरह गड़ी हुई थी। इसका खुलासा स्वयं शमशान घाट ने ही कर दिया है।
ग्राम पंचायत सुआखेड़ा में रणधीर नगर में शमशान घाट जो कि लगभग 8 दिन पहले ही बना था जो कि अब पूरी तरह भरभराकर गिरकर टूट गया है।
शमशान घाट का 8 दिन में ही भराभराकर गिरकर टूट जाना ग्राम पंचायत के साथ साथ जनपद पंचायत के जिम्मेदारों व क्षेत्र के जवाबदार जनप्रतिनिधियों की हकीकत को सामने लाकर रख दिया है।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व तकनीकि अमला की खुली पोल
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआखेड़ा के ग्राम रणधीरनगर में बीते लगभग 8 दिनों पहले ही शमशान घाट का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था। जो कि लगभग 8 दिनों के बाद ही गिर गया है ऐसे में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व तकनीकि अमला पर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर शमशान घाट का निर्माण कौन सी तकनीक से कर रहे थे कि वह 8 दिन में भी नहीं टिक पाया है।