Type Here to Get Search Results !

26 दिसंबर शक्ति दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के संबंध में आदिवासी हल्बा समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई

 26 दिसंबर शक्ति दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के संबंध में आदिवासी हल्बा समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अभिमन्यु पात्र, बलराम नायक, अमरसिंह नाग, नागेन्द्र नाग एवं सोमनाथ भोयर को जिम्मेदारी दी गई


पनीषप्रसाद नाग,जिला ब्यूरो प्रमुख।
नारायणपुर/छत्तीसगढ़,गोंडवाना समय।

अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज जिला नारायणपुर द्वारा 26 दिसंबर शक्ति दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के संबंध में 17 दिसंबर, शनिवार को हल्बा समाज भवन कुम्हारपारा में बैठक आयोजित की गई।जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु नारायणपुर जिले के तीनों महासभा के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन,महिलायें और भारी संख्या में छोटेडोंगर, सोनपुर, बेनूर एवं शहर के सीमावर्ती गांवों से सगाजन बैठक में शामिल हुये।
                मांई दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद बैठक की कार्यवाही आरंभ हुई। आयोजन समिति का गठन कर एजेंडावार कार्य विभाजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सदाराम ठाकुर की अनुमति से सचिव वासुदेव भारद्वाज द्वारा बिंदुवार एजेंडा प्रस्तुत किया गया। विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया।

कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी शंभुनाथ देहारी, भागेश्वर पात्र एवं किशोर आर्य को सौंपी गई

शक्ति दिवस महापर्व में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने संचालन व्यवस्था हेतु समिति गठित की गई। पदाधिकारियों में संरक्षक श्रीमती मीना नाग, श्रीमती अमृता उर्वशा, श्रीमती गोदावरी चुरेन्द्र, श्रीमती सुनीता मांझी, श्रीमती भारती देवी नाग,अध्यक्ष पद पर श्रीमती बेदबती पात्र,उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या पवार, श्रीमती डाकेश्वरी देहारी, श्रीमती कंवलदई भंडारी, श्रीमती रसिला कश्यप,सचिव श्रीमती प्रमिला प्रधान, सहसचिव श्रीमती असन्तीन रावटे, कोषाध्यक्ष श्रीमती राखी राना, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इंदु बघेल, श्रीमती रमा नायक, श्रीमती शारदा पुजारी, श्रीमती पायल बघेल, श्रीमती सावित्री पुजारी, श्रीमती रमशिला पुजारी एवं श्रीमती सुधा बघेल का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।

शोभायात्रा एवं रैली हेतु रूट चार्ट तय किया गया     

शोभायात्रा एवं रैली हेतु रूट चार्ट तय किया गया। रैली शीतला मंदिर कुम्हारपारा से प्रारंभ होकर जगदीश मंदिर,जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर, कुम्हारपारा रोड,शहीद बिसंबर मेढ़िया चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। रैली के नियंत्रण एवं अनुशासन व्यवस्था हेतु युवा और महिला प्रभाग को पृथक-पृथक जिम्मेदारी सौंपी गई।
                आयोजन समिति द्वारा सगाजन से अधिकाधिक संख्या में रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की गई है। कार्यक्रम में मंच संचालन हेतु भागेश्वर पात्र, ईश्वर कश्यप और राधेश्याम रावटे को  सर्व सम्मति से जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त बैठक में 18 गढ़, 32 गढ़ और बालोद महासभा के समाज प्रमुख, युवा, महिला प्रभाग के पदाधिकारी एवं सगाजन शामिल हुये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.