परिवार मिलन का भव्य समारोह 22 जनवरी 2023 को किए जाने का लिया गया निर्णय
गोंड समाज महासभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय- विजय सिंह वट्टी
भोपाल। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा जिला भोपाल की बैठक जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह वट्टी के निवास ललिता नगर कोलार भोपाल में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को संपन्न हुई। जिसमें दो नये सदस्यों की संगठन में सदस्यता दी गई, जिसमें तिरूमल राजा मरकाम को गोंड समाज महासभा भोपाल का मीडिया प्रभारी बनाया गया और तिरूमल जय कुमार बरकड़े को गोंड समाज महासभा भोपाल का प्रचार मंत्री बनाया गया। बैठक में उपस्थित सगा समाज के सदस्य एवं संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
गोंड समुदाय के 80 परसेंट से ऊपर लाने वाले छात्र-छात्राओं का करेंगे सम्मान
जिसमें प्रमुख रूप से परिवार मिलन का भव्य समारोह दिन रविवार दिनांक 22 जनवरी 2023 को किए जाने का निर्णय लिया गया, स्थान गोल गांव बड़ादेव पेनठाना गोल गांव कोलार रोड भोपाल। इसके साथ ही आय-व्यय का लेखा-जोखा, वहीं प्रोत्साहन में गोंड समुदाय के छात्र छात्राओं का 80 परसेंट से ऊपर, गेम्स में स्टेट लेवल, समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहन, इसके साथ ही अतिथिगण के रूप में मंत्री विधायक एवं समाज के वरिष्ठगणों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिचय (परिवार मिलन), भाषण सिर्फ वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा किया जाने का निर्णय आदि का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
गोंड समाज महासभा की बैठक में उपस्थित गोंड समाज महासभा भोपाल के पदाधिकारियों में विशेष रूप से तिरूमल जे एस धुर्वे, तिरू जी एस मर्सकोले, तिरू जय कुमार वरकड़े, तिरू नरेश मरकाम, तिरू एच सिंह मरावी, तिरू नरसिंह पंद्राम, तिरू अशोक कुमार उइके, तिरू राजेंद्र सिंह सरोते, तिरू संजू वाडिवा, तिरू प्रभाकर वरकड़े, तिरू डॉ सुनीता पंद्रो, तिरू खिलानंद ध्रुव, तिरू राजा मरकाम, तिरूमय दीपशिखा, तिरूमय प्रियंका मरकाम, तिरूमय यमुना पंद्राम, तिरूमय मंजू बट्टी, तिरू विजय सिंह बट्टी अध्यक्ष गोंड समाज महासभा भोपाल, तिरू मन्नूलाल सरयाम, तिरू आधार सिंह कुमरे आदि उपस्थित रहे।