कार में शराब ले जाते हुये छिंदवाड़ा के 2 आरोपी को छपारा पुलिस ने पकड़ा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत छपारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना पर शराब रेड कार्यवाही कर ग्राम छपाराकलां सिवनी से जबलपुर रोड एनएच 44 पर शंकर सिंह ठाकुर पिता राम प्रसाद सिंह ठाकुर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम एनआईटी टेकरी वार्ड नम्बर 22 छिन्दवाड़ा थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा एवं पंकज सिंह परिहार पिता श्री मेघराज सिंह परिहार उम्र 53 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी मकान नंबर 418 छिन्दवाडा थाना देहात जिला छिन्दवाडा के
कब्जे से कार में देशी प्लेन शराब, सन्नी अंग्रेजी व देशी मसाला की कुल 15 पेटी कुल 135 लीटर अवैध शराब कीमती 62,000/- रुपए एवं दो नग मोबाईल कीमती 2000/- रुपए व उपरोक्त ईको स्पोर्ट कार कीमती 500000/- रुपए के जप्त किए गए है।
आरोपी शंकर सिंह ठाकुर एवं पंकज सिंह परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 525/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। शराब पकड़ने में छपारा पुलिस थाना निरीक्षक सौरभ पटेल, सउनि मुकेश उपाध्याय, सउनि रविन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।