बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष कि सजा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना बंडोल अंतर्गत एक नाबालिग पीड़िता उम्र 16 वर्ष, दिनांक 18 मई 2019 की रात्रि में 11:00 बजे अपने माता-पिता को चाचा के घर जाने की बात बताकर निकलती है, जब वह लड़की चाचा की घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग चिंतित हो जाते हैं और दूसरे दिन थाना बंडोल जाकर गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं।
दिनांक 3 जून 2019 को पुलिस नाबालिग पीड़िता को पुलिस नाबालिग पीड़िता को दस्तयाब करती है और पूछताछ करती है तो पीड़िता बताती है की गांव का ही आरोपी बसंत परते पिता संतलाल परते उम्र 24 वर्ष उसे बहला-फुसलाकर भगाकर कार से ले गया था तथा विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया था।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती दीपा मर्सकोले के द्वारा गवाहों एवं सबूतों को पेश किया गया
माननीय न्यायालय में उक्त प्रकरण हुई सुनवाई व निर्णय के संबंध में जानकारी देते हुये श्री प्रदीप कुमार भौंरे एडीपीओ, मीडिया सेल प्रभारी सिवनी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2019 के अंतर्गत धारा 366,376,376 (2)(ल्ल) 343, 506 भादवि एवं धारा 3 (क), 4,5 (’) 6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था एवं विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय (पाक्सो) में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें शासन कि ओर से विशेष लोक अभियोजक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती दीपा मर्सकोले के द्वारा विशेष रूचि लेकर गवाहों एवं सबूतों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी सिवनी के सबूतों एवं तर्कों से सहमत होते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) महोदय द्वारा आरोपी बसंत परते को धारा5(छ) सहपठित धारा 6 पाक्सो एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 7000 रुपए अर्थदंड, धारा 366 भादवि में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।