किसानों को 10 घंटे की जगह मात्र 4 घंटे मिल रही विद्युत सुविधा
कान्हीवाड़ा क्षेत्र के किसानों में विद्युत कटौती को लेकर बढ़ रहा आक्रोश
कान्हीवाड़ा। गोंडवाना समय।
कान्हीवाड़ा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती को लेकर किसानों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं नईम खान के नेतृत्व में किसानों के एक समूह ने विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कटौती नहीं करने का आग्रह किया। कान्हीवाड़ा क्षेत्र में किसानों को 10 घंटे बिजली की जगह मात्र 4 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्ञापन की प्रति सिवनी जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है
जिससे किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिख रहा है। ज्ञापन की प्रति सिवनी जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है। वहीं यदि इसमें कोई सुधार नहीं होता है तो शीघ्र उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन के बाद विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री श्री दुबे ने शीघ्र निराकरण की बात किसानों से कहकर इस व्यवस्था को सुधारने की बात भी कही है।