राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
प्रशासन व आदिवासी समाज के सगाजनों ने मिलकर कराया ठीक
कोतवाली थाना में प्रकरण हुआ दर्ज
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी में स्थित राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को 15 नवंबर 2022 को आदिवासी समाज के द्वारा स्थापित की गई थी।
जिसे 25 नवंबर की रात्रि में शरारती तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। वहीं राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिलने के बाद आदिवासी समाज के युवा वर्ग व वरिष्ठ सदस्यगण भी दलसागर तालाब में स्थित प्रतिमा के समक्ष पहुंच गये थे आक्रोश व्यक्त किया गया।
वहीं प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा आदिवासी समाज के युवाओं को शांति बनाये रखने की समझाईश दी गई। जिस पर आदिवासी समाज के युवाओं ने उक्त मामले में जल्द से जल्द राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
वहीं प्रशासन व आदिवासी समाज के द्वारा राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को फिलहाल ठीक कर दिया गया है। वहीं आगामी समय में सुव्यवस्थित करने की योजना भी बनाई जायेगी। वहीं इस मामले में गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू कुमरे एवं अन्य आदिवासी समाज के सदस्यों के द्वारा दी गई शिकायत पर कोतवाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।