कॅरियर मार्गदर्शन देने पहुंचे डॉ राजा धुर्वे ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के बताये आसान तरीके
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
छिंदवाड़ा जिले में कॅरियर मार्गदर्शन का दूसरा सफल आयोजन सम्पन्न हूआ। इसके लिये 25 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को शिक्षा की ओर अग्रसर जिला छिंदवाड़ा के अंतर्गत मोहखेड़ ब्लांक के हायर सेंकण्डरी स्कूल मैनीखापा, लावाघोघरी, सांवरी संकूल में सैंकड़ों छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के मौजूदगी में कॅरियर मार्गदर्शन मध्यप्रदेश के हजारो छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक डॉ.राजा धुर्वे के एवं टी आई रमजू उइके के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन किया गया।
कॅरियर मार्गदर्शन मोहखेड़ ब्लाक में पहल किया गया, जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा, कोयतोड़ गोंडवाना महासभा छात्र संगठन जिलाअध्यक्ष अजय धुर्वे के द्वारा मोहखेड़ के सम्पूर्ण स्कूलो में अभियान चलाया जा रहा है। कॅरियर मार्गदर्शन के तहत डॉ राजा धुर्वे के द्वारा सभी बच्चो को अपने भविष्य में किस प्रकार विषय का चयन करे।
इसके साथ ही संबंधित प्रितयोगी परीक्षाओ की तैयारी कैसे करें इन सभी बिन्दुओ पर सैकड़ो बच्चो को कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा से डॉ. दिपेन्द्र सलामे, डॉ. हितेश भलावी, डॉ. रोहित मर्सकोले, युवराज इवनाती,आशाराम वाडिवा, प्रयांश कुमरे, लावाघोघरी टीआई रमजू उईके, स्कूलो के स्टाप एवं सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
मॉडल स्कूल तामिया में विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल तामिया में डॉक्टर राजा धुर्वे बैतूल द्वारा कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य श्री सी एल अहिरवार, श्री नितिन दत्ता वरिष्ठ पत्रकार, श्री आदित्य अमर वंशी, इंटरनेशनल कराते खिलाड़ी श्री संजय धुर्वे एवं शाला स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी के साथ में डॉक्टर राजा धुर्वे की टीम के द्वारा गोटूल भवन शिक्षा का केन्द्र से कैलेंडर का विमोचन किया जायेगा जिसमे हमारे समाज के डॉक्टर जो सभी रोगों के विशेषज्ञ के नाम मोबाईल नंबर हॉस्पिटल एवं क्लीनिक का पता होगा जिसमे हमारे समाज के लोग आसानी से उन तक पहुंच सके।