जुरतरा सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले पर रामप्रकाश ठाकुर ने शराब के नशे में किया हमला, गला दबाकर दिया जान से मारने की धमकी
बण्डोल पुलिस थाना में सचिव पे्रमचंद्र मर्सकोले द्वारा रामप्रकाश ठाकुर पर कार्यवाही हेतु की गई शिकायत
जुरतरा सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले पर किया जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग
तहसीलदार और एसडीएम को भी की गई लिखित शिकायत
बंडोल। गोंडवाना समय।
बण्डोल पुलिस थाना अंतर्गत सिवनी विधानसभा की ग्राम पंचायत जुरतरा मोठार का मामला सामने आया है। जहां पर जुरतरा के आदिवासी सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले पर मोठार ग्राम के राम प्रकाश ठाकुर द्वारा शराब के नशे में पुत्र के साथ मिलकर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रेमचंद्र मर्सकोले पिता रूपचंद्र मर्सकोले सचिव ग्राम पंचायत जुरतरा मोठार द्वारा राम प्रकाश ठाकुर पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना बंडोल, तहसीलदार एवं एसडीएम को लिखित शिकायत देकर शिकायत की गई है।
अचानक प्रेमचंद्र मर्सकोले सचिव जुरतरा मोठार पर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगा
आदिवासी सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले पिता रूपचंद्र मर्सकोले ग्राम पंचायत जुरतरा मोठार में पदस्थ हैं। सचिव 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को शासन के आदेश अनुसार प्रचलित आबादी भूखण्ड हेतु ग्राम मोठार में चूना की लाईन डालकर प्रचलित आबादी भूखण्ड ड्रोन केमरा सर्वे कार्य हेतु पटवारी हल्का नंबर 25, पटवारी गौरव तिवारी, सरपंच पति सुरेंद्र साहू, ग्राम कोटवार मोहनलाल डेहरिया, रोजगार सहायक परशुराम यादव एवं ग्राम पंच, ग्रामवासी के सहयोग से कार्य किया जा रहा था।
उसी दौरान लगभग 1.30 बजे राम प्रकाश ठाकुर द्वारा शराब के नशे में कार्य स्थल पहुंचकर सुचारू रूप से चल रहे शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पटवारी गौरव तिवारी से आंगन की बाउंड्री से चूना की लाईन डाले जाने पर नाराज होते हुये गुस्सा दिखाया गया। इसके साथ ही अचानक प्रेमचंद्र मर्सकोले सचिव जुरतरा मोठार पर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगा।
कालर पकड़कर जाति सूचक अपशब्दों का उपयोग करते हुए मारने की कोशिश की गई
आदिवासी सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले द्वारा नम्रता से बात करने के बाद भी शराब के नशे में राम प्रकाश ठाकुर द्वारा सचिव को डिफाल्टर, नीच जैसे जातिगत रूप से अपमानित शब्दों का उपयोग करते हुए सचिव के पास पहुंच कर सचिव की कालर पकड़कर जाति सूचक अपशब्दों का उपयोग करते हुए गला दबाकर मारने की कोशिश की गई।
इस दौरान राम प्रकाश ठाकुर के पुत्र अंशुल ठाकुर भी सचिव को मारने के लिए उत्तेजित हो गया। शराब के नशे में राम प्रकाश ठाकुर और उसके पुत्र द्वारा सचिव पर हमला करते देख सुरेंद्र साहू सरपंच पति द्वारा बीच बचाव कर सचिव प्रेमचंद्र मर्सकोले को रामप्रकाश ठाकुर और उसके पुत्र से बचाकर अलग किया गया।
राम प्रकाश ठाकुर नशे की हालत मेेंं ग्राम पंचायत कार्यालय में आकर दे चुका है जान से मारने की धमकी
रामप्रकाश ठाकुर द्वारा पूर्व में 2 वर्ष पहले भी शराब के नशे में ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर सचिव पे्रमचंद्र मर्सकोले के साथ जाति सूचक अपशब्दों का उपयोग करते हुये जान मारने की धमकी दी जा चुकी है। इस दौरान पहले भी सरोज कुमार उईके एवं अनिल उईके द्वारा बीच बचाव किया गया था। सचिव पे्रमचंद्र द्वारा पुलिस थाना बंडोल में लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी बंडोल, तहसीलदार सिवनी एवं एसडीएम से रामप्रकाश ठाकुर और उसके पुत्र पर तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।