पेसा अधिनियम के संबंध में अनुसूचित क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यो को दिया जा रहा प्रशिक्षण
पांच जिलों के जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को दिया तीन दिवसीय प्रशिक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला पंचायत सिवनी में पांच जिलों के नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्षों, जनपद पंचायत उपाघ्यक्षों, जनपद पंचायत सदस्यों को आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण तीन दिवसीय दिया जा रहा है, जिसमें सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बालाघाट जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सदस्यगण शामिल है।
प्रथम दिवस में जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों इन विषयों पर किया गया प्रशिक्षित
जिसमें प्रथम दिवस में पंचायतराज व्यवस्था के तहत अवधाराणा, उद्देश्य, सत्ता का विकेन्द्रीकरण एवं सुशासन, संविधान की ग्यारहवी अनुसूचि के अंतर्गत 29 विषय, इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पेसा अधिनियम 1996 अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिये विशेष उपबँध, ग्राम सभा एवं पंचायतों से संबंधित प्रबंधन एवं नीति निर्देश विशेष अनुसूचित क्षेत्र के प्रतिभागियों के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसके साथ ही जनपद पंचायत की सरंचना, कृत्य, बैठक, स्थायी, समितियां, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत की संरचना, जनपद पंचायत अभिलेख, बजट, लेखा एवं अंकेक्षण, जनपद पंचायत निधि पंचायत की स्वयं के आय स्त्रोत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, सतत विकास के लक्ष्य एवं लक्ष्यों के स्थानीयकरण हेतु चिहिन्त 9 विषय के जनपद पंचायत विकास योजना बीपीडीपी के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
गत दिवस के प्रशिक्षण विषयों का पुनरावलोकन एवं चर्चा किया जायेगा
इसके साथ ही द्वितीय दिवस में गत दिवस के प्रशिक्षण विषयों का पुनरावलोकन एवं चर्चा किया जायेगा। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मनरेगा प्रमुख उपयोजनाएं, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में चर्चा की जायेगी।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एमडीएम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाकर चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण पोर्टल के संबंध में पंचायत दर्पण, ई ग्राम स्वराज पोर्टल, पीएमएमएस, मनरेगा अंतर्गत एमआईएस, समग्र शिक्षा पोर्टल, भुवन पंचायत, ग्राम मानचित्र, सिटीजन चार्टर पोर्टल आदि के संंबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत का क्षेत्रीय भ्रमण पर चर्चा की जायेगी।
प्रमुख योजनाएं पर चर्चा कर दिया जायेगा प्रशिक्षण
इसके साथ तृतीय दिवस के प्रशिक्षण में गत दिवस हुये प्रशिक्षण विषयों का पुनरावलोकन एवं चर्चा की जायेगी। व्यक्तिव विकास के तहत नेतृत्व, टीम बिल्डिंग, अभिपे्ररणा, संप्रेषण, इसके साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत समाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाएं पर चर्चा की जायेगी।
इसके साथ ही जेण्डर संवेदनशीलता, महिला बाल विकास से संबंधित प्रमुख योजनाओं एवं कानूनी प्रावधान, किशोर न्याय के तहत बालको की देखरेख एवं सरंक्षण अधिनियम 2015 के प्रमुख प्रावधान, बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रावधान, शिक्षा विभाग की योजनाएं, श्रम विभाग की योजनाएं, संबंल योजना, सूचना का अधिनियम 2005, लोक सेवा गांरटी अधिनियम, सिटीजन चार्टर, इसके साथ ही प्रशिक्षण के विषयों का पुनरावलोकन, फीडबैक का संकलन के पश्चात समापन होगा।