एक बुजुर्ग की सजीव पेंटिंग बनाकर कलाकार शुभ साहू ने जनमानस को कर दिया अचंभित, पेंटिंग देख लोग हैरान
सजीव पेंटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है
अजय नागेश्वर संवाददाता
मंडला। गोंडवाना समय।
मंडला जिले के ग्राम बड़ी खैरी निवासी आशीर्वाद एंपोरियम के संचालक मनोज साहू व पूनम साहू के सुपुत्र शुभ साहू लगातार अपने काम से लोगों को अचंभित करते रहते हैं।
दीपावली में भगवान श्री राम जी की रंगोली बनाकर दर्शकों को चौंका दिया था और उसके बाद एक बुजुर्ग की पेंटिंग बनाकर जनमानस को अचंभित कर दिया है।
शुभ साहू बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं और साथ ही कला में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। एक ही नहीं, अपितु अनेक ऐसी पेंटिंग बनाई है जो अकल्पनीय है जो देखने पर नहीं लगता कि यह किसी कलाकार ने अपने हाथों से बनाई होगी।
शुभ साहू अपने कलाकारी के साथ नवाचार करते रहते हैं
इसी तारतम्य में वर्तमान पेंटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। एक बुजुर्ग जिसके माथे पर तिलक लगा है, जो रुद्राक्ष की माला पहने हुये है और उनके चेहरे पर सिकुड़न तो है पर तेज उमंग है उसे उन्हें जीवंत कर दिया है।
शुभ साहू ने बताया इसे बनाने में लगभग एक सप्ताह का समय लग गया क्योंकि पढ़ाई के साथ समय निकालकर बनाते हैं। इसे बनाने में सॉफ्ट पेस्टल का उपयोग किया गया हैं। हम आपको बता दें शुभ साहू अपने कलाकारी के साथ नवाचार करते रहते हैं। कलाकार शुभ साहू को गोंडवाना समय की ओर से बेस्ट आॅफ लक।