Type Here to Get Search Results !

400 किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अजन्दा की बालिकाओं ने मारी बाजी

 400 किलो मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अजन्दा की बालिकाओं ने मारी बाजी

म0प्र0 स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 


अलीराजपुर। गोंडवाना समय। 

म0प्र0 स्थापना दिवस 2022 के शुभ अवसर पर जिला खेल परिसर अलीराजपुर में बालिकाओं के लिए 400 किलो मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास मा0 वी0 अजन्दा की बालिकाओं ने स्काउट गाइड शिक्षिका श्रीमति गुलाबी तोमर के नेतृत्व में भाग लेकर सम्मिलित हुये थे, जिसमें छात्रा कुमारी कुशमा कलेश कक्षा 8 वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कुमारी नेपा भिंडे कक्षा 8वी ने द्वितीय एवं कुमारी दीना जमरा कक्षा 8वी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर छात्रावास एवं ग्रामीण क्षेत्र स्कूल मा0वी0अजन्दा का नाम जिले में रोशन किया है। 

प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानीत किया गया 


बालिकाओं एवं शिक्षिका गुलाबी तोमर को उत्कृष्ट कार्य करने पर म0प्र0स्थापना दिव के समापन कार्यक्रम के अवसर पर म0प्र0 शासन के औधोगिक नीति एवं निवेस प्रोत्साहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अनिता चौहान, जोबट विधायक श्रीमति सुलचना रावत एवं कलेक्टर राधवेंद्र सिंह तोमर ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानीत किया गया हैं।
            इस अवसर पर विद्यायल परिवार ने छात्राओं एवं शिक्षिका का स्वागत संकुल प्राचार्य रामसिंह चौहान, शाला प्रभारी कमलेश जोशी, शिक्षक सरदारसिंह सोलंकी, राधुसिंह तोमर, छमसिंह चौहान, रायदा भिंडे काली गवले एवं रायदा मुझालदा आदि ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.