बसपा द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती पर 30 नवंबर को बरघाट में विशाल जन सभा का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय
दिनांक 30 नवम्बर 2022 को नगर परिषद सभा मंच बरघाट में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती एवं संविधान दिवस पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि रामजी गौतम सांसद राज्य सभा एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी बसपा मध्यप्रदेश होगें।
इसके साथ ही विशेष अतिथि श्रीकांत प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश, बालकिशन चौधरी प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश, डॉे. सी.एल.बंशकार जोन प्रभारी भोपाल, उमाकांत बन्देवार जोन प्रभारी रीवा, इन्दर सिंह उइके जिला प्रभारी मंडला, इंजी. महेन्द्र, डोमन लाल अहरवार जिला प्रभारी सिवनी, बी.एल.कुमरे पूर्व प्रदेश महासचिव, जलसो उइके जनपद सदस्य घंसौर, किरण मरकाम पूर्व जनपद सदस्य बरघाट, तामसिंह परते विधान सभा प्रभारी बरघाट, गीता अहरवार जनपद सदस्य लखनादौन एवं अध्यक्षता लालसिह नंदौरे जिला अध्यक्ष सिवनी द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील दिलीप सिसोदिया, मुन्ना चौधरी, प्रेमचंद साहू, रामप्रसाद बारमाटे, एड. सतीश यादव, शैलेन्द्र कौशरे, बाबूलाल सिंगोरे, सुभाष चौधरी, रवि मेश्राम, कैलाश डहेरिया, रामसिंह रजक, सलमान खान, अरूण बरमैया, डॉ. प्रखर मेश्राम द्वारा की गई है ।