Type Here to Get Search Results !

17 जनशिक्षकों का लापरवाही बरतने पर 1 दिन का रोका गया वेतन

17 जनशिक्षकों का लापरवाही बरतने पर 1 दिन का रोका गया वेतन 

सिवनी जिले में कुछ जनशिक्षक मनमर्जी से कर रहे कर्तव्यों का पालन 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था सुधारीकरण एवं सुव्यवस्थित रूप से शासन प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार विधिवत संचालित होवे इसके लिये जनशिक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है लेकिन कुछ जनशिक्षक कार्य के प्रति लापरवाही बरतते है, अपना कर्तव्य शासन, प्रशासन व विभागीय दिशा निर्देशानुसार नहीं निभाते है। लापरवाही करने वाले लगभग 17 जनशिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिये गये है। 

पूर्व में सूचना देने के बाद अनुपस्थित रहे जनशिक्षक 


समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संबंधित गतिविधियों की समीक्षा हेतु बीते 24 नवम्बर 2022 को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से आॅनलाईन मीटिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र की गितविधियों की समीक्षा की जाना था जिसकी सूचना पूर्व से ही सभी जनशिक्षको को दी गयी थी।
         इसके बाद भी बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ जनशिक्षक अनुपस्थित रहे, जिसके कारण विभागीय गतिविधियों की समीक्षा नहीं हो सकी, ऐसा कृत्य जनशिक्षकों के पदीय दायित्वों एवं मप्र आचरण मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध होने के चलते एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन नहीं किया जाने पर ये स्वेच्छाकारिता का परिचायक है।
            इन कारणों की वजह से अनुपस्थिति के कारण 24 नवम्बर 2022 (एक दिवस) का वेतन रोका गया है। वहीं यह भी हिदायत दी गई कि क्यों न आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। अपना लिखित उत्तर तीन दिवस के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर अथवा समय-सीमा में प्राप्त नही होने पर एक पक्षीय कार्यवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे उक्त आदेश जारी किया गया है। 

इन्हें किया गया कारण बताओ सूचना पत्र जारी

संजय करहारी जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र कलारबांकी, मुकेश कुमार वासनिक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र गोपालगंज, संतोष गुप्ता जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र गोपालगंज, ब्रजमोहन सिंह बघेल जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र एमएलबी सिवनी, मुकेश नेमा जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र उर्दू सिवनी, सुरेश गौतम जनशिक्षक जनशिक्षक केन्द्र सागर, सुनील कुमार सनोड़िया प्र.जनशिक्षा केन्द्र सागर, ब्रजेश कुमार राय जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र बालक भोमा, सोमनाथ वट्टी प्र.जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र कलारबांकी, कन्हैयालाल चन्द्रवंशी प्र.जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र कन्या कान्हीवाड़ा, संतोष कुमार राय जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र उत्कृष्ट घंसौर, चैतराम वरकडेÞ जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र बेगरवानी धनौरा, विक्रम ठाकुर जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र बैगापिपरिया लखनादौन, जुगल किशोर नेमा जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र आदेगांव, लखनादौन, गजेन्द्र परवारी जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र मढ़ी लखनादौन, गुरूद्दीन परते जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र पिण्डरई,लखनादौन 24 नवम्बर 2022 को आयोजित वीडियो कॉन्फे्रंसिंग में अनुपस्थित। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.