जिला स्तरीय युवा उत्सव की मेजबानी करेगा पीजी कालेज सिवनी
19 व 20 अक्टूबर को होगा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव
सिवनी। गोंडवाना समय।
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन में युवा उत्सव की 22 विधाओं का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर पीजी कालेज सिवनी में दिनांक 14 व 15 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुआ उक्त आयोजन में प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवासतव के मार्गदर्शन में व डॉ अरविन्द चौरसिया के निर्देशन में आयोजित हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और छात्र छात्राओं द्वारा सभी विधाओं में अपना रुचि अनुसार मंच में कला प्रदर्शन कर निर्णकयो का मनमोहित किया और उन्हें परिणाम को बनने में खासा मेहनत करनी पड़ी और सभी निर्णायको ने अपने कुशल भूमिका से परिणाम घोषित किया गया।
प्रतिभागियों के परिणाम में इन्हें मिला स्थान
विभिन्न प्रतिभागियों के परिणाम में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गायन (सुगम) में दुर्गेश सनोडिया ने प्रथम एवं रितिका सोनी ने द्वितीय्, एकल गायन (शास्त्रीय) में रितिका सोनी प्रथम, निवेदिता नाग द्वितीय एकल गायन में आकांक्षा टेकाम प्रथम, ताल वादन में पवन सनोडिया प्रथम, नाटक में अभिषेक एवं साथी (दहेज प्रथा) प्रथम, नृत्य (एकल शास्त्रीय) सपना नागेश प्रथम एवं अंकिता चौहान को द्वितीय समूह नृत्य/लोक नृत्य में जितेंद्र एवं उनके साथी प्रथम और अभिषेक पंचेश्वर एवं द्वितीय भूकाभिनय (माइम) उज्ज्वल ठाकुर प्रथम, स्किट पूजा (शवाना ग्रुप) प्रथम रूपांकन विधाएं, स्पॉट पेंटिंग ( स्थल चित्रण) नेहा बट्टी प्रथम, कोलाज शिवानी सनाढ्य प्रथम, उज्जवल ठाकुर द्वितीय, रंगोली नेहा बरमासे प्रथम, ललिता सरयाम द्वितीय, व्यंग चित्रण आकांक्षा टेकाम, पोस्टर निर्माण अंजली ठाकुर प्रथम, काजल उइके द्वितीय, साहित्यिक विधाएं वाद विवाद में पक्ष प्रफुल्ल तिवारी एवं जया सेंगर वही विपक्ष में नितेश चोबे और श्रीराम बघेल ने अपनी अपनी भूमिका निभाइ। प्रश्न मंच में इनाम अहमद वेग प्रथम और नितेश चोबे द्वितीय वक्ता भाषण में प्रथम नितेश चोबे और द्वितीय जया सेंगर इस आयोजन की सफलता के लिए संयोजक डॉ सविता मसीह ने सभी के इस आयोजन की सफलता के धन्यवाद प्रेषित किया।