मनोज मंडावी का निधन होना जन समुदाय सहित हम सबके लिए अपूरणीय क्षति-नीलकंठ टेकाम
समाज द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु बुढ़ादेव से प्रार्थना की गई
गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा स्वर्गीय मनोज मंडावी को दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा समाज के चहेते स्वर्गीय मनोज मंडावी विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन का आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम ने कहा कि स्वर्गीय मनोज मंडावी का निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।
राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक सुख-दुख में सम्मिलित होने वाले हमने समाज की बहुत बड़ी हस्ती को खो दिया। समाज द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु बुढ़ादेव से प्रार्थना की गई।
बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख आरएन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, फूलसिंह नेताम प्रांतीय कोषाध्यक्ष ,चंद्रिका प्रसाद ठाकुर प्रांतीय उपाध्यक्ष, चेमसिंह मरकाम प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रभाग, राम ध्रुव , श्रीमती आशा ध्रुव, श्रीमती गैंदी ठाकुर, श्रीमती चंद्रिका ताराम, श्रीमती गीता नेताम, डॉ ए आर ठाकुर, जिला अध्यक्ष गण श्रीराम ध्रुव, मनमोहन सिंह गोंड़, भागसिंह ठाकुर, डॉ कैलाश मरकाम, टामेश्वर ठाकुर, जीवराखन लाल उसारे, विजय कौशिक,रोहित कुमार मरकाम, प्रवीण मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।