केवल लाईन में 35 जगह फ ाल्ट होने एवं जर्जर होने से घरों में नहीं पहुंच रही बिजली, ग्रामीण व किसान परेशान
ग्रामवासियों तथा किसान भाईयों द्वारा प्रधानमंत्री से जल्द समाधान करनें किया गया आग्रह
घंसौर। गोंडवाना समय।
ग्राम कारीथून से ग्राम रोटो धरमुकोल तक अच्छी वाली बिजली केविल लाईन लगवाने हेतु ग्राम रोटो ग्राम पंचायत अनकवाड़ा तहसील घंसौर जिला सिवनी म.प्र. के ग्रामवासियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा गया। सौपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा उल्लेखित कर बताया गया है कि ग्राम रोटो धरमूकोल में जो केवल लाईन डली हुई हैं उस पर 35 जगह फ ाल्ट हैं और जर भी जर्जर हो चुकी है। गॉव कनेक्शन लाईन में 4 फाल्ट हैं। ग्राम धरमूकोल में 1 फाल्ट हैं जिस करण से हम दोनों ग्राम रोओ तथा धरमूकोल के घरों में बिजली नही पहुच पा रही हैं।
केवल लाईन में फाल्ट होने के कारण सिचाई समय पर नही हो पा रही जिसका परिणामस्वरूप फसलें सूख जाती हैं
इसके साथ ही बताया गया कि किसानों को भी सिचाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। किसानों को सिचाई के लिये लगभग दस या बारह टी.सी. बिजली आफिस केदारपुर में प्रतिवर्ष जाकर कटवाते हैं। यही प्रकिया अन्य गॉवों में जो इस समस्या का सामना कर रहे हें हो रही है। केवल लाईन में फाल्ट होने के कारण सिचाई समय पर नही हो पा रही है जिसका परिणामस्वरूप फसलें सूख जाती हैं। जिससे किसानो को भारी नुकसान हो रहा हैं। इसकी शिकायत बिजली आफिस केदापुर, बिजली आफिस घंसौर, बिजली आफिस सिवनी तथा लखनादौन में की जा चुकी हैं परंतु इसका कोई समाधान नहीं हुआ हैं। ग्रामवासियों तथा किसान भाईयों द्वारा प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द समाधान करनें का आग्रह किया गया है।