नाईट राइडर्स, जेस 11 पहुँची क्वाटर फाइनल में और लखनादौन ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
आलोक जैन ने गेंदबाजी कर 7 विकेट लेकर 58 रन से जीत दिला कर टीम को क्वाटर फाइनल में पहुँचाया
जेस 11 ने 31 रनों से जीत कर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया
सिवनी। गोंडवाना समय।
जेएसपीएल वेटर्न टूनार्मेंट में 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को खेले गए पहले मैच में नाईट राइडर्स और हेल्थ 11 के मध्य खेला गया। जिलसमें हेल्थ 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नाईट राइडर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 103 रन बनाए टीम की और से पवन नामदेव ने शानदार 15 गेंद पर 38 रन की पारी खेली हेल्थ 11 की और से दिनेश चौहान ने 1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की 104 रनों का लक्ष्य को पीछा करने उतरी हेल्थ 11 ने 6.4 गेंद में मात्र 45 रन ही बना पाई नाईट राइडर्स की और से आलोक जैन घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर शानदार 7 विकेट लेकर टीम को 58 रन से जीत दिला कर टीम को क्वाटर फाइनल में पहुँचाया। वहीं मैच के मेंन आॅफ दा मैच आलोक जैन रहे।
मैच के मैन आॅफ द मैच अरुण यादव रहे
वही लीग के अंतिम मैच में टूनार्मेंट के क्वाटर फाइनल में पहुँचने के लिए राजपुताना और जेस 11 के बीच भिड़ंत हुई राजपुताना टीम के कप्तान अनूप मिश्रा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वहीं जेस 11 की और शानदार शुरूआत करते हुए 3.1 ओवर में 40 रन की शानदार शुरूआत की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए।
वहीं जेस 11 की और विक्की ने 16 गेंद पर 28 रन वही बंटी सराठे ने वेटर्न के पदार्पण मैच में 19 गेंद में 38 रनों की पारी खेल कर शानदार शुरूआत की। राजपुताना की और से भूपेंद्र ठाकुर ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए राजपुताना को क्वाटर फाइनल में पहुँचने के लिए 108 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी टीम की शुरूआत खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे और टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई और यह मैच जेस 11 ने 31 रनों से जीत कर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। राजपुताना की ओर से दिनेश हड़प ने 19 गेंद पर 29 रन की शानदार पारी खेली। जेस 11 की और से अरुण यादव ने 2 ओवर में 12 रन देकर शानदार 4 विकेट लिए। मैच के मैन आॅफ द मैच अरुण यादव रहे।
लखनादौन ने यह मैच 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
वही रविवार 16 अक्टूबर 2022 को ही टूनार्मेंट का पहला क्वाटर फाईनल लखनादौन और जीएससी वील्स के मध्य खेला गया। वहीं जीएससी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लखनादौन ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 85 रन ही बना पाई। वहीं लखनादौन की ओर से जीत सिंह ने 35 रनों की पारी खेली व जीएससी की और से सुशील ठाकुर ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं 86 रनों का पीछा करने उतरी टीम ने मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना पाई और लखनादौन ने यह मैच 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेन आॅफ द मैच जीत सिंह रहे। रविवार 16 अक्टूबर 2022 को खेले गये तीनों मैच के मुख्य अतिथि साई केबल के मालिक गोलू सक्सेना, प्रमोद मिश्रा, करम सिंह बघेल, जय मासाब रहे निर्णायक की भूमिका सुनील सिंह और सादाम रहे। वहीं सोमवार 17 अक्टूबर को खेले जाने वाले टूनार्मेंट का दूसरा क्वाटर फाइनल सिवनी बॉयस सिवनी और एमसीसी गोपालगंज के मध्य सुबह 7 बजे से खेला जायेगा।