Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का सरहदी क्षेत्र चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क गंभीर समस्या का समाधान कैसे होगा

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का सरहदी क्षेत्र चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क गंभीर समस्या का समाधान कैसे होगा


अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा व बिलासपुर संभाग
सूरजपुर/सरगुजा। छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय। 

छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के सरहदी क्षेत्र चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या बनी हुई है। इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ साथ शासन-प्रशासन सूरजपुर जिले के आला अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं किंतु इस क्षेत्र के लोगों को मोबाइल नेटवर्क के समस्या से निजात मिलना नामुमकिन लग रहा है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सीमा क्षेत्र से लगे इस चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के गांव रसौकी, उमझर, रामगढ़, कछवारी, जुड़बनियां, खोहिर बैजनपाठ, लूल्ह, भुण्डा, तेलाईपाठ सहित दर्जनों गांवों के बीच में कहीं भी टावर नहीं लगा है। 

पहाड़ पर चढ़कर किसी समस्या के निदान के लिए अधिकारी/ कर्मचारी के पास संपर्क करना पड़ता है

इस क्षेत्र में चार ग्राम पंचायत के अंतर्गत 10 आश्रित गांव हैं, जहां के मूलनिवासियों को पहाड़ पर चढ़कर किसी समस्या के निदान के लिए अधिकारी/ कर्मचारी के पास संपर्क करना पड़ता है। यदि कोई बीमार है, तो मरीज को छोड़कर पहाड़ में चढ़कर स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी, डाक्टर, नर्स इत्यादि के पास संपर्क करना पड़ता है। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का 108 एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध नहीं हो पाता है क्योंकि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से आम जनता स्वास्थ्य विभाग के 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते मरीजों को असमय जान गंवाना पड़ रहा है। इस  संबंध में चांदनी-बिहारपुर उपतहसील के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष तिरुमाल रामप्रताप सिंह आयम ने इस क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में कोई कर्मचारी ड्यूटी नहीं करना चाहता और ना ही इस क्षेत्र में रहना चाहता है। 

कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को ज्ञापन सौंपकर इस क्षेत्र का दौरा करने के लिए करेंगे निवेदन

वहीं आगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष तिरूमाल रामप्रताप सिंह आयाम बताया कि इस क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में 18 सितंबर 2022 को सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को ज्ञापन देने वाले हैं, जिसमें चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकतार्ओं एवं आम जनता को लेकर के चांदनी बिहार पुर उपतहसील से पदयात्रा करते हुए इस जिले के कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को ज्ञापन सौंपेंगे और इस क्षेत्र का दौरा करने के लिए निवेदन करेंगे, ताकि इस क्षेत्र के लोगों के जन समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कार्यवाही करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.