Type Here to Get Search Results !

ऊर्जा साक्षरता गतिविधियों का आयोजन पी जी कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत किया गया

ऊर्जा साक्षरता गतिविधियों का आयोजन पी जी कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत किया गया 

मुख्य कार्यपालन अभियंता ने परंपरागत ईंधन और इनसे होने वाले प्रदूषण पर प्रकाश डाला


सिवनी। गोंडवाना समय। 

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी एवं शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला एवं विविध गतिविधियों (भाषण, निबंध एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। य़ह कार्यशाला में विधायक प्रतिनिधि श्री संजय मण्डल एवं मुख्यवक्ता मोतीलाल साहू, मुख्य कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग सिवनी की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुई। 

विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण करने की शपथ दिलाई


मुख्य वक्ता ने अपने उदबोधन में परंपरागत ईंधन और इनसे होने वाले प्रदूषण पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण के लिए ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों के प्रयोग के लिये शासन द्वारा दी जाने वाले सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद चौरसिया जी ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण का अभियान चलाने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण करने की शपथ दिलाई और सभी को अभियान जुड़ने के लिए प्रेरित किए। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मान सिंह बघेल ने कार्यशाला एवं समस्त गतिविधियों का सफल आयोजन किया। इस अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया तिवारी, द्वितीय स्थान प्रियशी बघेल और तृतीय स्थान आयुष मगर ने प्राप्त किए, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमश  योगिता कटरे,साक्षी रहंगडाले, सिमरन चौकसे और प्रियंका कटरे ने प्राप्त किए. तथा पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम और द्वितीय क्रमश नेहा ब्रम्हासे और सिमरन चौकसे ने स्थान प्राप्त किए. कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ शशिकांत नाग विभागाध्यक्ष भूगोल ने किया। कार्यक्रम मे डॉ राकेश चौरासे, सतीश रजक और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे वहीं आभार प्रदर्शन ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल बिंझिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.