भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एस.एफ.ए.सी. नई दिल्ली द्वारा सिवनी के एफ.पी.ओ. को प्रशिक्षण दिया गया
एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत धान जीराशंकर का उत्पादन एवं छपारा में सीताफल उत्पादन के लिए एफ.पी.ओ. बनाये गये है
सिवनी। गोंडवाना समय।
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एस.एफ.ए.सी. (स्माल फार्मर्स एग्री बिजनिस कन्सोर्टियम) नई दिल्ली डा. एस.बी. कटियार द्वारा सिवनी जिले के सभी एफ.पी.ओ. एवं कृषकों को कार्यालय उपसंचालक कृषि में दिनांक 15 सितंबर 2022 को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री मोरिस नाथ, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. निखिल सिंह, उपसंचालक पशुपालन विभाग से डा. श्रीमती जे.बी.जैन एवं मनीष शेण्डे, उपसंचालक मत्स्य विभाग श्री मरावी, उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में सिवनी जिले के एफ.पी.ओ. के संचालकों एवं सदस्यों की उपस्थिति में ई.जी.सी.जी.एफ. योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषक भी सम्मलित हुए।
विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में विस्तृत चर्चा की गई
डा. एस.बी. कटियार द्वारा किसान उत्पादक कंपनियों के लिए शेयर पूंजी अनुदान एवं ऋण गारंटी निधि योजना के बारे में एवं एफ.पी.ओ. के इस प्रशिक्षण में किस प्रकार बनाया जाता है? कितने डारेक्टर होते है ? और उनका कार्य किस प्रकार होता है, कौन-कौन से विभाग किस प्रकार से सहायता कर सकते हैं ? इन विषयों में विस्तृत चर्चा आपके द्वारा की गई ।
कृषकों को शेयर किस प्रकार बांटा जाता है एवं उसका लाभ कैसे प्राप्त करें। इस प्रकार की सभी जानकारियों को कृषकों को दी गई। एफ.पी.ओ. के आर्थिक सहायता के लिए शासकीय एवं अशासकीय संस्थायें सहयोग प्रदान कर रही हैं। ऐसी जानकारी उपसंचालक श्री मोरिस नाथ ने कृषकों के समक्ष रखी ।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के प्रमाण पत्र का वितरण कृषकों को किया गया
सिवनी जिले के कुछ एफ.पी.ओ. एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत धान जीराशंकर का उत्पादन एवं छपारा में सीताफल उत्पादन के लिए एफ.पी.ओ. बनाये गये है। रिलायंस संस्था द्वारा बनाये गये एफ.पी.ओ. बीज उत्पादन के साथ अनाज खरीदी का भी कार्य कृषकों के लिए कर रहे है।
कृषकों को एफ.पी.ओ. संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हुई है जिसके लिए उन्होंने डॉ. कटियार नई दिल्ली कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्र को आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा पालिसी वितरण कार्यक्रम मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के प्रमाण पत्र का वितरण उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ एवं राकेश पटले डी.सी. द्वारा कृषकों को किया गया।
इस कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि विभाग के एस.डी.ओ. कृषि, श्री प्रफुल्ल घोडेश्वर, सहायक संचालक कृषि, श्री घनश्याम बावने एवं श्रीमती अंजू मरकाम] डाह. अखिलेश कुल्हाड़े उपस्थित रहे।