हितग्राही मूलक योजनाओं पर पारदर्शिता बनाये रखने अध्यक्ष और सीएमओ सजग
हितग्राहीयो से लाभ अंश पाने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही
छपारा। गोंडवाना समय।
नगर परिषद छपारा क्षेत्र के सभी हितग्राही रहवासियों को सूचित किया जाता है कि छपारा नगरीय निकाय की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना भू-धारक प्रमाण पत्र, खाद्यान्न राशन पर्ची, रहवासी मकान के रिकॉर्ड संधारण, दुरुस्तीकरण, नाम परिवर्तन दर्ज व विलोपन आदि के संबंध में परिषद का कोई भी कर्मचारी हितग्राहियों से किसी तरह का अवैध रूप से अंश लाभ अर्जित कर कमीशन भ्रष्टाचार करता है या फिर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ दिलवाए जाने के संबंध में या हितग्राही के खाते में किस्त डालने के नाम पर हितग्राहीयो से किसी तरीके से रुपए की मांग करता है तो तत्काल नगर परिषद कार्यालय या नगर परिषद अध्यक्ष के समक्ष हितग्राही शिकायत कर सकते हैं ताकि दोषी कर्मचारियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।