केवलारी महाविद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओं के सम्मेलन आयोजन पर किया गया आमंत्रित
10 सितंबर 2022 को 11 बजे से प्रारंभ होगा सम्मेलन का आयोजन
केवलारी। गोंडवाना समय।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में पूर्व छात्र सम्मेलन 2022-23 का आयोजन 10 सितंबर 2022 दिन शनिवार को आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुये शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के प्राचार्य श्री एस एन डेहरिया ने बताया कि केवलारी महाविद्यालय के समस्त पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मलेन 10 सितंबर 2022 दिन शनिवार को समय 11 बजे से महाविद्यालय में आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन में महाविद्यालय में अध्ययन कर चुके समस्त पूर्व छात्र-छात्राओं को सादर आमंत्रित किया गया है। वहीं सम्मेलन में पूर्व छात्रसंघ का गठन भी प्रस्तावित है तथा महाविद्यालय के विकास हेतु परिचर्चा कर सुझाव व परामर्श प्राप्त किये जायेंगे। महाविद्यालय में 2 से 5 बजे द्वितीय पाली में परीक्षा है अतएव सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से समय का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।