जुन्नारदेव कन्या शिक्षा परिसर में जनजाति वर्ग की छात्राएं सुविधायें नहीं मिलने से है परेशान
प्रिंसिपल हटाओं के बच्चे लगा रहे नारे
जुन्नारदेव। गोंडवाना समय।
आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जुन्नारदेव में स्थित कन्या शिक्षा परिसर में लगभग 500 अनुसूचित जनजाति की छात्राएं धरने पर बैठी हैं। उन्हें न तो इस शैक्षणिक वर्ष की किताबे मिली हैं और न ही रोज पका हुआ भोजन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। छात्राओं को 15 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा क्योंकि मोटर बार-बार जल जाती हैं।
छात्राएं पानी टैंकर से ढोने को मजबूर है। वहीं वर्ष 2018 में छात्रों को स्टेशनरी का समान नहीं दिया गया, इसके साथ ही ड्रेस का पैसा नहीं मिला (एक शैक्षणिक सत्र में तीन ड्रेस का पैसा मिलता हैं।) बच्चो को ड्रेस भी नहीं मिली और जिन्हें मिली उनकी क्वालिटी बहुत खराब है जिनको मिली है, इसके साथ ही 2020-2021 में छत्राओ को शैक्षणिक सत्र की किताबें नहीं दी हैं केवल गाइड दी गई उसका पैसा कहा गया ? यह विचारणीय हैं, इसके साथ ही पुस्तकालय की सारी किताबें एक लाख रु की आयी और सारी गायब हो गयीं है।