Type Here to Get Search Results !

अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने बदनावर जयस ने सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने बदनावर जयस ने सौंपा ज्ञापन 


बदनावर। गोंडवाना समय। 

बदनावर जयस द्वारा, जिले में चल रहे अवैध शराब को लेकर मध्यप्रदेश शाशन एवं ग्रह मंत्रालय के नाम ज्ञापन सोपा गया। विगत दिनों में धार जिले की कुक्षी तहसील में शराब माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को बंधक बनाकर एवं मारपीट के मामले को लेकर एवं बदनावर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के धंधे डायरी के माध्यम से स्कूलों और मंदिरों के आसपास अवैध शराब का गोरख धंधा सरेआम चल रहा है, जिसके ऊपर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने को लेकर बदनावर जयस के नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को बदनावर थाना प्रभारी, दिनेश सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद

इस अवसर पर, जयस अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य बदनावर दिलीप निनामा, जयस संस्थापक जयंतिलाल मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मकवाना, जयस प्रवक्ता राधेश्याम मंडलोई, जयस उपाध्यक्ष दौलतराम भाभर, जयस उपाध्यक्ष नंदराम वसुनिया, आदिवासी छात्र संगठन अध्यक्ष अशोक मकवाना, उपसरपंच राकेश मुनिया, राहुल भाभर धारसीखेड़ा, संतोष डामर भैसोला, दुर्गेश कटारा बखतपुरा, प्रेमसिंह छायन, रामा झिंझारड़, काना जाबड़ा, जितेंद्र डावर बोरदी, नंदराम हांडिया कुंडिया, अजित गणावा बेगंदा, प्रेम तीखी, भमर गनावा इमालीपाड़ा, अविनाश ओहरी बदनावर, राकेश भेसोला, मानसिंह गामड़, परमानंद ओसारी गुंडिखेडा, विजय वसुनिया भरभूजी, नीलेश डिंडोर बोरदा, सवारियां वसुनिया इमालीपाड़ा, लखन गीरवाल, सुनील गिरवाल, मुकेश सिंगार लीलीखेड़ी ज्ञापन का वाचन भिल सेना अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रविन्द्र मसानिया ने दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.