Type Here to Get Search Results !

नींदानाशक दवाई का छिड़काव करते ही मक्का की फसल पीली पड़ने लगी और होने लगी फसल खराब

नींदानाशक दवाई का छिड़काव करते ही मक्का की फसल पीली पड़ने लगी और होने लगी फसल खराब 

भगवानदास साहू ग्राम डुंगरिया पुलिस चौकी पलारी में अपने घर से ही बेच रहे खेती किसानी की दवाई

पलारी पुलिस चौकी द्वारा सुनवाई नहीं करने पर आदिवासी किसानों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत



सिवनी। गोंडवाना समय। 

प.ह.नं.-01 में स्थित भूमि जो धनौरा एवं केवलारी सर्किल के अंतर्गत आती है, लगभग 15 एकड़ कृषि भूमि है जिसमें पीड़ित किसानों में अकल सिंह धुर्वे, संतोषी परते, सरस्वती कुसाम ग्राम डुंगरिया, पुलिस चौकी पलारी के द्वारा मक्का की फसल लगाई गई थी एवं सभी किसान कृषि पर ही आश्रित है। पीड़ित किसानों ने शिकायत किया है कि भगवानदास साहू ग्राम डुंगरिया से नींदानाशक दवाई जो कि घर से विक्रय करता है और विश्वास बताते हुये कि मक्का का संपूर्ण खरपतवार नष्ट हो जावेगा एवं फसल भी अच्छी हो जावेगी, यह कहते हुये दिनांक 12 जून 2022 को किसानों ने विश्वास करते हुये खरपतवार नाशक एलीट टिंजर मेट्रो एमएसएम 20 खरीदा एवं अनावेदक के बताये अनुसार उपरोक्त भूमि पर छिड़काव कर दिया।

भगवानदास साहू ने कहा था यदि फसल खराब होती है तो उसका जिम्मेदार मैं रहूंगा


पीड़ित किसानों ने बताया कि भगवानदास साहू नींदानाशक दवाई विक्रेता के द्वारा बेची गई दवाई का छिड़काव करते ही मक्का की फसल पीली पड़ने लगी एवं फसल खराब होने लगी, उक्त बात की सूचना जब नींदानाशक दवाई बेचने वाली भगवानदास सााहू को बताया गया तो उसके द्वारा कहा गया कि फसल ठीक हो जावेगी यदि फसल खराब होती है तो उसका जिम्मेदार मैं रहूंगा, यदि मेरी कोई शिकायत करता है तो मेरा कुछ नहीं हो सकता। 

जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा दोबारा आये तो जान से मारने की धमकी दिया

पीड़ित किसानों ने दिनांक 08 जुलाई 2022 को उक्त बात की रिपोर्ट पुलिस चौकी पलारी में किया था किंतु पुलिस चौकी पलारी पुलिस द्वारा अनावेदक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही गई। इसके पश्चात पीड़ित किसानों ने भगवानदास साहू से दिनांक 30 जुलाई 2022 को उसके घर गये तो नींदानाशक दवाई बेचने वाला भगवानदास साहू पीड़ित किसानों को जातिसूचक गाली-गलौच अपशब्दों का प्रयोग कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा दोबारा आये तो जान से मारने की धमकी दिया। इस घटना को संतकुमार उईके और प्रदीप ने देखा, सुना था। पीड़ित किसान अत्यंत गरीब परिस्थिति के व्यक्ति है। खेती के अलावा उनके पास कोई साधन नही है तथा उनके पास कृषि के अतिरिक्त आय का कोई जरिया नही है।

फसल की क्षति का मुआवजा तत्काल दिलाये जाने की मांग किया है

इस संबंध में पीड़ित किसानों के द्वारा पुलिस चौकी में कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिवनी पहुंचकर नींदानाशक दवाई बेचने वाले भगवानदास साहू के विरूद्ध तत्काल उचित कानूनी कार्यवाही की जाकर पीड़ित किसानों की फसल की क्षति का मुआवजा तत्काल दिलाये जाने की मांग किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.