Type Here to Get Search Results !

खेल प्रशिक्षण के लिए बेटियां न रहे पीछे-संजय सिंह

खेल प्रशिक्षण के लिए बेटियां न रहे पीछे-संजय सिंह 


डिंडौरी। गोंडवाना समय। 

जनजाति बाहुल्य जिला डिंडौरी में पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजय सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्ग दर्शन पर जिला ङिडौरी जिले की बेटियां खेल की गतिविधियों के साथ साथ देश सुरक्षा के क्षेत्र में कर्तव्य निभाने के मामले में पीछे न रहे और कङÞी मेहनत कर आगे बढ़ती रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं पुलिस आर्मी एयरफोरस,  इंडिया नेवी, वी एस एफ,अन्य भर्ती मे हिस्सा लेकर खेलो मे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर मे देश प्रदेश मे नाम रोशन करे इस ओर विशेष प्रयास किया जा रहा है। 

कठिन से कठिन परीक्षा में भी सफल हो सके 


जिला ङिडौरी जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जिला की बेटियां पीछे न रहे और कठिन से कठिन परीक्षा में भी सफल हो सके इसलिए खेल के माध्यम से उन्हें तैयार कर मजबूत बनाया जा रहा है। जिला खेल प्रशिक्षक कु आरती सोधिया द्वारा प्रतिदिन प्रात: कस्तूरबा कन्या शाला छात्रा वास में एथलेटिक्स से 80 बालिकाओं को खेल प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है और होने वाली खेल प्रतियोगिता एव भर्ती के लिये के लिए तैयार किया जा रहा है।

इसके साथ ही कलेक्ट्रेट खेल परिसर ङिंडौरी में शाम बास्केट वाल का खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालिकाएं लगातार मेहनत करने के लिए आगे आई है और कङÞी से कङÞी मेहनत कर खेल प्रशिक्षण का लाभ उठा रही है।

कस्तूरबा कन्या शाला छात्रावास ङिडौरी की अधीक्षिका श्रीमति फूलवती ठाकुर एवं अधिक्षिका कस्तूरबा कन्या शाला सीनियर बालिका छात्रावास की मेङम के सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.