धनौरा पुलिस ने जुआं फड़ में मारा छापा, पकड़ाये जुआड़ी
धनौरा। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के पुलिस थाना धनोरा के ग्राम बगहाई में 52 पत्ति का खेल खेला जा रहा था। जिसकी सूचना धनौरा पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरी पटले को मिलते ही मौका स्थल पर सहायक उपनिरीक्षक मयाराम धुर्वे, आरक्षक मंजीत यादव, भूमेश्वरी भगत, राहुल सवाई के साथ पहुंच कर
शरीफ खान पिता रहमान खान, निवासी रावठान, नोशाद खान पिता लुकमान खान निवासी बगहाई ओर शाहिद खान को 52 तास के पत्ते 2 मोबाइल 3 मोटरसाइकिल एव नगद राशि सहित कुल 1 लाख 87 हजार 9 सौ 30 रुपये के साथ धर दबोचा।