काशीराम बरकड़े हुये विकास संवाद संविधान फेलोशिप-2022 के लिये चयनित
देश का पहला संविधान फेलोशिप करने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश-विकास संवाद
मण्डला। गोंडवाना समय।
संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागृति एवं बौद्ध की विषय के लिए एक पहल में विकास संवाद के द्वारा प्रदेश भर के पत्रकारों को फेलोशिप में बुलाया जिसमें कुछ चुनिंदा पत्रकार ही चयन हुए जिसमें दैनिक गोंडवाना समय में कार्यरत मंडला जिले से युवा पत्रकार काशीराम वरकडे को जगह मिली।
इस उपलब्धी पर दैनिक गोंडवाना समय परिवार एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है।