18 सितंबर को कान्हीवाड़ा में मनाया जाएगा राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस-गोंगपा
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु गया प्रसाद कुमरे एवं सिवनी ब्लॉक के अध्यक्ष तिरु कृष्ण कुमार धुर्वे के द्वारा बताया गया कि 18 सितंबर दिन रविवार को गोंडवाना साम्राज्य के महानायक राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस ग्राम कान्हीवाड़ा में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला स्तर के साथ-साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं का आगमन होगा।
जिसमें तिरु अमन सिंह पोर्ते जी प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह धुर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष तिरु इस्माइल खान, प्रदेश प्रचार मंत्री तिरु प्रीतम सिंह उईके, जिला अध्यक्ष रामगुलाम उइके इन तमाम अतिथियों के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी पार्टी के वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
युवा और उनकी आने वाली पीढ़ियां उनकी प्रेरणा को ग्रहण करें
अत: समस्त क्षेत्रीय जिला स्तरीय प्रदेश स्तरीय जनमानस सादर आमंत्रित है। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु गया प्रसाद कुमरे ने कहा कि
गोंडवाना साम्राज्य के राजा एवं आजादी की लड़ाई के अमर शहीद की स्मृति चिरस्थाई रहेगी देश की आजादी के लिए उनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा आज के युवा और उनकी आने वाली पीढ़ियां उनकी प्रेरणा को ग्रहण करें।