05 हजार का इनामी आरोपी को बंडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा महिला अपराधो को गंभीरता से लेते हुए, थाना बंडोल में करीब 02 महीने पहले घटित बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से 05 हजार का इनाम घोषित कर थाना प्रभारी बंडोल को शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा निर्देशन में टीम गठित कर अ.र.क. जसवंत ठाकुर एवं आरक्षक सुधीर डहेरिया को रवाना किया गया, जो आरोपी के संभावित ठिकानों एवं साइबर सेल की मदद से बरघाट, बैतूल में तलाश कर अंतत: छिंदवाड़ा जिले से आरोपी संपत पिता दीप सिंह जुगनाहके उम्र 23 साल निवासी नांदी के पास बरघाट को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने माह जून 2022 में पीड़िता गुड़िया (काल्पनिक नाम) निवासी थांवरी थाना बंडोल से कुकलाह में निमार्णाधीन जैन मंदिर में मजदूरी के दौरान जन पहचान बनाकर शादी का भरोसा देकर लड़की के साथ गलत काम कर फरार हो गया था, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बंडोल में अपराध क्रमांक 223/22 धारा 376,376(2)(ल्ल) भा द वि का दिनांक 29/06/22 को कायम किया गया था, आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।