रेत भरकर आ रहे बड़ा टैक्टर छोटे ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ा
सड़क हादसे में जनहानि नहीं हुई
उगली। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी के पुलिस थाना उगली से लगभग 1 किलोमीटर दूर ग्राम आनंद नगर फॉरेस्ट आॅफिस डिपो के सामने 9 जून 2022 को एक सड़क हादसा हो गया। रेत से भरी ट्रैक्टर आ रही थी दोनों एक ही दिशा से आते हुए ट्रैक्टर की हुई भिड़त हो गई।
बड़ा हादसा तो हुआ लेकिन शुक्र है भगवान का कि किसी को कुछ नहीं हुआ, लेकिन छोटे ट्रैक्टर के ऊपर बड़ा ट्रैक्टर का इंजन चढ़ गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा ट्रैक्टर इमली टोला के राजा का और वही छोटा ट्रैक्टर ग्राम सारसडोल के डीहन पटले बताया जा रहा है। मौके पर उगली पुलिस पहुंच गई है।