Type Here to Get Search Results !

साजवा दरबार में विधायक दिनेश राय अखण्ड नौतपा नरगोदा दाई फडापेन साधना कार्यक्रम में शामिल हुए

साजवा दरबार में विधायक दिनेश राय अखण्ड नौतपा नरगोदा दाई फडापेन साधना कार्यक्रम में शामिल हुए


सिवनी। गोंडवाना समय।

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन अखण्ड नौतपा नरगोदा दाई फड़ापेन साधना कार्यक्रम में शामिल हुए।


विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन अपरान्ह 04:30 बजे से छिंदवाडा जिले की तहसील अमरवाड़ा के ग्राम साजवा तपोभूमि नरौंदीढाना पहुंचे।

जहां पर महान पेन पुर्खा साधना एवं नौतपा अखण्ड साधना में गुरु (मुठवा) 750 धनवंतरी महात्यागी लिंगो दादा मानसिंह इनवाती जी का 52 वर्षीय व्रत का 20 वां वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर साजवा दरबार द्वारा आयोजित अखंण्ड नौतपा नरगोदा दाई फड़ापेन साधना कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने महात्यागी लिंगो दादा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ग्राम दौड़ाकुई झीलढाना दादा दरबार से प्रारंभ होकर तपोभूमि में संपन्न होने वाली विशाल रैली में शामिल होकर भंडारा कार्यक्रम मे भी शामिल हुए। 

इस दौरान ये रहे मौजूद


इस अवसर पर सर्वश्री श्याम मिलन पांडे, राजीव उइके भाजपा मंडल अध्यक्ष बीजादेवरी, किसन साहू, मुगदर सोनी, श्याम ब्रम्हवंशी, शिवदयाल कुमरे, सकतलाल धुर्वे, अनिल डहेरिया, पदम बरकड़े, श्रीमती प्रेमा कुमरे, श्रीमती फूलवती इनवाती, श्रीमती अनुसुइया भलावी, मुकद्दम कुमरे, पंकज कवेर्ती, अनकलाल उइके जी, विपतलाल सरयाम, हीरालाल धुर्वे, फूलचंद इनवाती, मूरतलाल कुमरे, आनंद धुर्वे, घनश्याम डहेरिया, अशोक कुवेती, सूरज भलावी, सीताराम इनवाती, जित्तू सरयाम, छुटल मरावी सहित बडी संख्या श्रद्धालु गणों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.