कमल नाथ ने कुरई की घटना पर दुख जताया, जांच के लिये कमेटी का किया गठन
विधायकगण डॉ अशोक मर्सकोले, नारायण सिंह पट्टा व ओमकार मरकाम जांच कर सौपेंगे रिपोर्ट
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी ब्लॉक कुरई के अंतर्गत घटित दर्दनाक घटना के बाद 2 आदिवासियों की हत्या व 1 के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमल नाथ ने दुखद बताया है।
जांच कमेटी के सदस्य तथ्यात्मक जानकारी करेंगे एकत्र
कमल नाथ ने दमन व उत्पीड़न की घटना को गंभीरता से लेते हुये कांग्रेस के 3 विधायकों व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की जांच कमेटी का गठन किया है। जो घटना स्थल पर जाकर आदिवासी परिवारों से मिलेंगे और सांत्वा प्रदान कर तथ्यात्मक जानकारी एकत्र करेंगे। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जांच कमेटी में विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को शामिल किया गया है।