गौकशी नहीं करते है गोंड जनजाति समुदाय के लोग गौरक्षा के नाम चलाए जा रहे तथाकथित संगठनों पर लगाया जाये प्रतिबंध
गोंड समाज महासभा का प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिला और दी आर्थिक सहायता राशि
सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल ग्राम सिमरिया (बादलपार) ब्लॉक कुरई जिला सिवनी में मृतकों के परिजनों से मिला। उक्त जानकारी देते हुये संतोष वरकड़े जिला अध्यक्ष, (आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ ), गोंड समाज महासभा जिला सिवनी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमल मर्सकोले, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद परते, आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ सिवनी जिला अध्यक्ष संतोष वरकड़े, कुरई ब्लॉक अध्यक्ष धनराज कवेर्ती, अमर वरकड़े बरघाट ब्लॉक उपाध्यक्ष राज कंगाली, नरेश वरकड़े सहित अन्य पदाधिकारी व सगाजन की उपस्थिति में मृतकों के परिजनों से परिचर्चा कर घटित घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर, परिजनों को ढांढस बंधाते हुए गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमल मर्सकोले ने मृतकों के दोनों परिवार को 5000/- , 5000/- रुपये की नगद सहायता राशि दी गई।
आश्रितों को स्थायी नौकरी व एक एक करोड़ का दिया जाये मुआवजा
इसके साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया गया कि सामाजिक रुप से संगठन और शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाई जाएगी, वही प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने परिवार के सदस्यों की मांग व परिचर्चा अनुसार मध्यप्रदेश शासन से मृतकों के आश्रित को शासकीय स्थाई नौकरी देने, शासन के नियमानुसार हत्या से मृतकों को मिलने वाली सहायता राशि 8.25 लाख रुपये के अतिरिक्त एक -एक करोड़ रुपये देने, बीच बचाव करने वाले घायल लोगों के इलाज हेतु 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की गई है।
घटना की सीबीआई जांच कराने, दोषियों को फांसी की सजा दी जाए
गोंड जनजाति समुदाय के लोग गौकशी नहीं करते हैं, परंतु गौकशी के नाम पर तथाकथित लोगों के द्वारा लाठी डंडे से पीटपीट कर की गई हत्या जैसे घटना की सीबीआई जांच कराने, दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप दोषियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाओ, गौरक्षा के नाम चलाए जा रहे तथाकथित संगठनों पर प्रतिबंध लगाने आदि मांग गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से ज्ञापन महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम विभिन्न माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।