Type Here to Get Search Results !

उत्कृष्ठ समाज व विकसित देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-नरेश राजपूत

उत्कृष्ठ समाज व विकसित देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-नरेश राजपूत

युवा कनेक्ट अभियान अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता संपन्न


बरघाट। गोंडवाना समय। 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश में युवा कनेक्ट अभियान चलाया जा रहा है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बरघाट अंशुल पंवार द्वारा इस तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय बरघाट में युवा कनेक्ट अभियान अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन अवसर पर अतिथि के रूप में जिला संयोजक बौद्धिक प्रकोष्ठ श्याम सिंह कुमरे पूर्व आई.ए.एस., शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सिवनी नरेश सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष बरघाट विवेक बिसेन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बरघाट अंषुल पवार, मनीष पवार, श्री पंचेश्वर व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने व सफलता अर्जित करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी


अभियान अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता के विषयों में नव भारत में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति, आत्मनिर्भर भारत, स्वरोजगार और रोजगार के क्षेत्र में सरकार का योगदान, संविधान निमार्ता अंबेडकर जी जैसे विषयों में उपस्थित युवाओं ने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अतिथियों में विवेक बिसेन ने युवाओं को युवा कनेक्ट अभियान में सम्मिलित होकर संगठन को मजबूत करने की बात कही।
            शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक शिक्षाविद नरेश सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में युवाओं का मागदर्शन करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निहित करते हुए शिक्षा के विस्तार की बात कही। आपने कहा कि युवाओं को सहभागिता से उत्कृष्ट समाज का निर्माण किया जाकर देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा किया जा सकता है।
            पूर्व आईएएस श्याम कुमरे ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने व सफलता अर्जित करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अंशुल पवार का स्वागत अतिथियों व अन्य पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अंशुल पंवार द्वारा महाविद्यालय प्रशासन, विद्यार्थियों, अतिथियों व पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.