Type Here to Get Search Results !

स्कूलों से मूंग के टोकन ज्यादा मात्रा के जारी, राशन दुकानों को मूंग का मिला कम आवंटन

स्कूलों से मूंग के टोकन ज्यादा मात्रा के जारी, राशन दुकानों को मूंग का मिला कम आवंटन 

छात्र छात्राओं के अभिभावक विक्रेताओं को मूँग के लिये कर रहे अनावश्यक परेशान 


सिवनी। गोंडवाना समय।

मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत साबूत मूंग वितरण का नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को किये जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में जिले की 647 राशन दुकानों में प्राप्त आवंटन अनुसार विक्रेताओ द्वारा मूँग का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से आॅनलाइन कर दिया।

शत प्रतिशत आवंटन उपलब्ध करवाया जाए ताकि समस्त छात्रों को मूँग प्रदाय की जा सके

स्कूलों से लगभग समस्त प्रायमरी व माध्यमिक शाला में अध्धयनरत छात्रों टोकन जारी कर दिए गए परंतु स्कूलों द्वारा जारी टोकन में वर्णित मात्रा अनुसार राशन दुकानों को आवंटन प्राप्त नही हो पाया जो कि राशन दुकान विक्रेताओ के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओ को स्कूलों द्वारा जारी टोकन लेकर अभिभावक व छात्र छात्रायें राशन दुकानों में पहुँचकर अनावश्यक मूँग के लिये विक्रेताओ को परेशान कर रहे है परंतु राशन दुकानों को मूँग का आवंटन कम प्राप्त होने से 100% टोकन प्राप्त छात्र छात्राओं को मूँग प्रदाय करने में समस्या निर्मित हो रही है। म.प्र. सहकारी समिति महासंघ जिला सिवनी के जिलाध्यक्ष जोगेश ठाकुर द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जिले में संचालित 647 राशन दुकानों में स्कूलों द्वारा प्रायमरी व माध्यमिक शाला में अध्धयनरत छात्र छात्राओं के जारी टोकन में वर्णित मात्रा अनुसार साबूत मूँग का शत प्रतिशत आवंटन उपलब्ध करवाया जाए ताकि समस्त छात्रों को मूँग प्रदाय की जा सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.