नवागत पुलिस अधीक्षक ने आदेगांव पुलिस थाना का निरीक्षण कर ली मीटिंग
आदेगांव। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमान रामजी श्रीवास्तव ने आदेगांव पुलिस थाने का निरीक्षण किया और समस्त पुलिस थाना आदेगांव की मीटिंग भी लिया। इसके साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक के आदेगांव पुलिस थाना पहुंचने पर पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा जुआ सट्टा जिले में नहीं होने देंगे और पूर्व पुलिस कप्तान श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा जिस तरीके से जुए सट्टे पर कार्रवाई की गई थी हम उससे भी अधिक कार्रवाई करेंगे।
ग्रामीणों की शिकायतों पर कहा करायेंगे जांच
इसके साथ ही इस दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा आदेगांव पुलिस थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के सबंध में शिकायत भी नवागत पुलिस अधीक्षक से किया जिस पर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि मैं मामले की जांच करवा लूंगा और जो भी हो उचित कार्रवाई होगी वह करेंगे। इसके साथ ही यदि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की अगर परेशानी होती है तो मेरे नंबर पर मुझसे फोन पर बात करें और जो भी शिकायत है उसका निराकरण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।