पहले बुलडोजर चलाओं फिर चकाजाम हटेगा
दो आदिवासी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगो ने नेशनल हाईवे किया जाम
सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।
आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक कुरई थाना अंतर्गत बादलपार पुलिस क्षेत्र के सिमरिया गांव में ग्रामीणों के आरोप अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा दो आदिवासी युवक की हत्या किये जाने एवं 1 आदिवासी को गंभीर
रूप से घायल किये जाने की घटना के बाद आक्रोशित आदिवासी समुदाय, ग्रामीणों व विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिह काकोड़िया ने आक्रोश जताते हुये एवं कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर समाचार लिखे जाने तक लगभग 3 घंटे से चक्काजाम कर दिया गया है जिससे वाहनों का लंबा जाम नेशनल हाईवे मार्ग पर लग गया है।
पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन उक्त मामले में शांति व्यवस्था कायम करने व आक्रोशित चक्काजाम करने वालों को समझाईश दे रहे है।
वहीं ग्रामीणजन व आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगोें ने चकाजाम करते हुये यह मांग कर रहे है कि पहले बुलडोजर चलाओं फिर चकाजाम हटाया जायेगा। चकाजाम लगने से नेशनल हाईवे में आवागमन करने वाले यात्रियों व अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।