जयस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों को किये बिस्किट व चिप्स वितरित
मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी किया गया
झाबुआ। गोंडवाना समय।
हमारे देश मे सबसे अधिक आदिवासी बाहुल्य वाला राज्य मध्य प्रदेश है। वहीं 16 मई 2013 के दिन बड़वानी जिले में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस की स्थापना फेसबुक महापंचायत के माध्यम से समाज के दो दर्जन से अधिक समाजवादी विचारधारा वाले उच्च शिक्षित युवाओ ने की थी। इसी तारतम्य में जयस झाबुआ के जिला प्रभारी श्री कांतिलाल गरवाल ने अपनी टीम के साथ स्थानीय सिविल हॉस्िपटल पेटलवाद में पहुंचकर जरूरतमंद मरीजो को बिस्किट व चिप्स वितरित कर जयस स्थापना दिवस को विशेष दिवस के रूप में मनाया।
इसके साथ ही श्री गरवाल ने हॉस्पिटल में इलाज ले रहे भाई-बहनों, बुजुर्गों के शीघ्र स्वस्थ रहने की बाबा देव से विनती की। उल्लेखनीय है कि जयस एक सामाजिक वैचारिक क्रांति है, जो वर्तमान में आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, पलायन, कुपोषण के विरुद्ध व संवैधानिक हक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए युवा लामबंद हो कर मुखर हो रहे है, निकट भविष्य में आमूलचूल परिवर्तन के संकेत दे रहे है। इस दौरान खुशाल भाभर आईटी सेल प्रभारी झाबुआ पेटलावद के युवा नेता पारस मेड़ा, वजु गरवाल, गोविंद मुणिया, देवीलाल भाभर, कैलाश मुणिया एवं समस्त जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।