गोंड समाज महासभा द्वारा प्रेषित पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान, राज्यपाल ने प्रदेश अध्यक्ष बीएस परतेती का किया सम्मान
सिवनी। गोंडवाना समय।
विकास खंड कुरई के अन्तर्गत ग्राम सिमरिया बादलपार में गौकशी के नाम पर तथाकथित गौरक्षकों के द्वारा जनजाति समुदाय के लोगों को लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी और अन्य घायल हुए, उक्त घटित घटना को लेकर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व महामहिम राज्यपाल को प्रेषित पत्र पर मांग की, कि उक्त घटित घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए, दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त एक एक करोड़ रुपये दिया जाए,व परिवार के एक सदस्य को दैनिक वेतन भोगी की जगह नियमित कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाए, तथाकथित गौरक्षक संगठन को प्रतिबंध किया जाए, घायलों का उपचार शासन द्वारा कराया जाए व 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए,आरोपियों/दोषियों के अचल संपत्ति को बुलडोजर से जमींदोज किया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल संज्ञान लेकर सामान्य प्रशासन विभाग व गृह विभाग की ओर उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।
घटना में संलिप्त कोई भी हो दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आदि उत्सव रामनगर जिला मंडला में पधारे महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई जी पटेल और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा को भी सिवनी जिले में घटित घटना व देश प्रदेश में निवासरत जनजाितयों की विभिन्न मांग समस्याओं का निराकरण शासन प्रशासन स्तर पर करने संबंधित पत्र प्रेषित किया गया, कार्यक्रम में दोनों माननीयों ने अपने अपने संबोधन में उक्त घटित घटना को दुखद घटना है कहा, मृतकों व परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया और कहा कि घटना में संलिप्त कोई भी हो दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी!
जनजाति समाज के उत्थान से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया सम्मानित
7 मई 2022 आदि उत्सव रामनगर मंडला में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाईजी पटेल एवं अतिथियों ने मंच से गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती व अखिल भारतीय वर्षीय गोंड महासंघ के जगजीवन राम को जनजाति समाज के उत्थान से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, कर्नाटक गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ के एल मैत्री को आदिवासी भाषा शैली लेखन व शोध से जुड़े कार्य के लिए, जनजातीय कलाकार एवं पद्मश्री से सम्मानित अर्जुन धुर्वे, जनजातीय चित्रकला से जुड़े कार्य के लिए आशीष कछवाहा, राष्ट्रीय तलवार बाज खिलाड़ी कु.अंजली मरावी, नेटबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कु शीतल शाह को आदि उत्सव प्रिंट गमछा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!
राज्यपाल के साथ परिचर्चा में विशेष रूप में रहे शामिल
कार्यक्रम समापन के बाद महामहिम राज्यपाल मंगू भाईजी पटेल समाज के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की और समाजिक लोगों ने सुझाव/मांग भी रखे, टीएसी में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी शामिल करने पर सहमत हुए। पेसा एक्ट लागू किया जा रहा है बताया और वनोषधि का ज्यादा उपयोग करने और ग्रामीण क्षेत्र में बैगा पंडा जो जड़ीबूटी जानते, उपचार भी करते इन्हें बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। मध्यप्रदेश से गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती, गोंडवाना सम्रग क्रांति आंदोलन के प्रमुख गुलजार सिंह मरकाम, कर्नाटक गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री के एम मैत्री, अखिल भारतवर्षीय गोंड महासंघ के जगजीवन राम मनमोहन गठोरिया, नीरज मरकाम, भूमका, बैगा, पंडा, वैद्य, जनप्रतिनिधि, राजपरिवार के सदस्य आदि उक्त परिचर्चा में शामिल रहे।