Type Here to Get Search Results !

आदिवासी के हत्या के मामले में गोंगपा की जांच कमेटी 8 मई को पहुंचेंगी घटना स्थल ग्राम सिमरिया

आदिवासी के हत्या के मामले में गोंगपा की जांच कमेटी 8 मई को पहुंचेंगी घटना स्थल ग्राम सिमरिया 

अमान सिंह पोर्ते प्रदेशाअध्यक्ष गोंगपा के साथ प्रदेश संगठन मंत्री हरेन्द्र सिंह मार्कों का दौरा कार्यक्रम तय


सिवनी। गोंडवाना समय।

विगत 2 मई 2022 को रात्री के समय सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिमरिया में गौ मांस तस्करी के शंका में राम सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भोले-भाले आदिवासियों की तड़प तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई तथा एक घायल हो गया है। उक्त मामले में मृतकों के व घायल के परिजनों को न्याय  दिलाने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा विशेष जांच कमेटी गठित की गई है उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश महासचिव संतर वलारी ने बताया कि जांच कमेटी में अमान सिंह पोर्ते प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा मध्यप्रदेश, श्री हरेन्द्र सिंह मार्कों प्रदेश संगठन मंत्री, गोवर्धन सिंग्राम प्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश, संतर वलारी प्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश, श्री प्रीतम सिंह उईके प्रदेश प्रचार मंत्री, महतलाल बरकड़े संभागीय अध्यक्ष जबलपुर, श्री रामगुलाम उईके जिला अध्यक्ष सिवनी के द्वारा उक्त घटना के सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रिपोर्ट राष्ट्रीय कमेटी को सौंपा जाना है। 

8 मई को सुबह मंडला से घटना स्थल सिमरिया ग्राम के लिये होंगे रवाना 

इसी तारतम्य में श्री अमान सिंह पोर्ते की अध्यक्षता में जांच कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरेन्द्र सिंह मार्कों प्रदेश संगठन मंत्री डिंडौरी से दिनांक 7 मई को शाम 5 बजे डिंडौरी से रवाना होंगे जो देर शाम मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं दिनांक 8 मई 2022 को सुबह 8 बजे जांच कमेटी के सदस्यों के साथ मंडला से कुरई के लिये रवाना होंगे। सुबह 10 बजे केवलारी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे कान्हीवाड़ा पहुंचेंगे कार्यकर्ताओं से भेंटकर दोपहर 1 बजे सिवनी पहुंचकर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा कर दोपहर 2 बजे घटना स्थल कुरई सिमरिया के लिये रवाना होंगे। घटना स्थल पहुंचकर मृतकों एवं घायल के परिजनों से मुलाकात कर घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर सिमरिया से शाम 6 बजे छपारा के लिये रवाना होंगे। छपारा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 9 मई 2022 को सुबह 9 बजे शहडोल के लिये प्रस्थान करेंगे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.