2 आदिवासियों की हत्या के पहले पूछताछ धमकाने का वीडियों हो रहा वायरल
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक कुरई थाना अंतर्गत बादलपार पुलिस चौकी के ग्राम सिमरिया में दुखद घटना में जहां 2 आदिवासी की हत्या हो गई है वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में परिवारजनों, ग्रामीणों व आदिवासी समुदाय का आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 आदिवासी को घटना के अंजाम देने के पहले उनके साथ चर्चा किया था जिसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के पहले का ये वीडियों है जिसकी पुष्टि गोंडवाना समय नहीं करता है लेकिन परिचितों के अनुसार घटना के पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर से उठाकर लाने के पूछताछ किया था। उक्त वीडियों में 2 लोग बैठे हुये एवं कुछ लोग लाठी डण्डे हाथ में लिये हुये नजर आ रहे है।