17 मई 2022 को मिशन नगरोदय अंतर्गत मुख्यमंत्री का लाईव कार्यक्रम नगर पालिका के मानस भवन में होगा
कार्यक्रम की तैयारियां हेतु सीएमओ नवनीत पांडे ने ली कर्मचारियों की बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर पालिका परिषद कार्यालय सिवनी में दिनांक 15 मई को प्रात: 11 बजे नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे ने निकाय के समस्त विभाग प्रमुखों की एक आवश्यक बैठक ली। जिसमें दिनांक 17 मई 2022 को सायं 4 बजे से नपा के मानस भवन में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के लाईव कार्यक्रम की तैयारियां हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं कार्य सौंपे गयें।
शासन से प्राप्त निदेर्शानुसार नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन नगरोदय अंतर्गत विकास कार्यों के भूमि पूजन/लोकार्पण हितग्राही लाभ वितरण व नागरिकों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री म.प्र. शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जाना नियत किया गया है। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश की सभी 413 निकायों में आयोजित किया जाना है। जिसमें विभिन्न अधोसंरचनाओं, भूमिपूजन/लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त का वितरण, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, पीएम स्वनिधि योजना लाभ वितरण एवं अन्य हितग्राही मूलक योजना का लाभ वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेब लिंक http://cmevents.mp.gov.in/ के माध्यम से देखा जा सकता है। सीएमओ नवनीत पांडे ने नगर के समस्त जनप्रतिनिधिगण, प्रबुध्द नागरिकगण एवं मीडिया कर्मियों से उक्त कार्यक्रम में पधारने हेतु आग्रह किया है।