Type Here to Get Search Results !

1165 मरीजों का किया गया पंजीयन एक ही परिसर में मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

1165 मरीजों का किया गया पंजीयन एक ही परिसर में मिली स्वास्थ्य सुविधाएं


सिवनी। गोंडवाना समय।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में 27 मई को 1165 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में गंभीर बीमारियों के मरीज चिन्हित किए गए थे। इन मरीजो को आगामी उपचार प्रदाय किये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले के द्वितीय दिवस 27 मई 2022 दिन शुक्रवार को 1165 मरीजो का परीक्षण किया गया। 

कलेक्टर ने काउंटर का किया निरीक्षण


कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा स्वास्थ्य मेले में लगाए गए काउंटर का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित डॉक्टर एवं स्टॉफ से जानकारी प्राप्त की। मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इस हेतु विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य मेले में पंजीयन पुरूष/महिला, मेडिसिन विशेषज्ञ कक्ष, महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्ष, टीकाकरण कक्ष कोविड वैक्सीनेशन, नेत्र चिकित्सक कक्ष, ईएनटी कक्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ कक्ष, दवा वितरण कार्य, पुरूष/महिला चिकित्सक कक्ष एएनसी जांच, पैथेलॉजी जांच, प्रदर्शनी कक्ष, टेलीकंसल्टेंसी कक्ष, हेल्थ आईडी कक्ष, आयुष्माान कार्ड कक्ष दंत रोग विशेषज्ञ तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ,  इस प्रकार लगभग कुल 30 अलग-अलग काउंटर बनाये गए थे। 

चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आवश्यतकतानुसार उपचार किया गया


जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में जिला स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञो के अतिरिक्ति मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से चिकित्साा विशेषज्ञ तथा जबलपुर से दुबे सर्जिकल, मेट्रो हॉस्पिटल, देव नेत्रालय तथा जामदार अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आवश्यतकतानुसार उपचार किया गया। जिसमें आंकोलॉजी-डॉ. पुरूषोत्तम दोहरे, कार्डियोलॉजी- डॉ. दीपशिखा इवाने, यूरोलॉजी- डॉ. संजय मुवेल, मेडिसिन विभाग- डॉ. अमृत गोलढका एवं डॉ. विपिन राय, पल्मोॉनोलॉजी- डॉ. महेश चंद्रकांतन, नेत्र रोग विशेषज्ञ- डॉ. बोधराज धवन के द्वारा स्वास्थ्य मेले में सेवायें प्रदान की गई। डॉ. नावकर, सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. दीपक अग्निहोत्री चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. एस.के.सुरोठिया अस्थी  रोग विशेषज्ञ, डॉ. पी.सूर्या आरएमओ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वरी कुशराम, डॉ. ज्यो‍ति झारिया, डॉ. चेतना वान्द्रे, मनीषा सिरसाम, राजनीता बघेल एवं अन्य महिला चिकित्सको  के द्वारा गर्भवती माताएं एवं अन्य महिलाओं का जांच उपचार किया गया। 

पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आई.डी. कार्ड बनाए गये


स्वास्थ्य मेले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए चिन्हित मरीजो को विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्संकों द्वारा उनकी आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सेवायें, जांच उपचार एवं दवा वितरण कराया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम/योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आई.डी. कार्ड बनाए गये। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 113 लोगो को परिवार नियोजन के स्थााई एवं अस्थाई साधनो के बारे में समझाईश दी गई एवं 42 लोगो को अस्थाई साधन उपलब्ध करायें गए। स्वास्थ्य मेले में 1165 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें जामदार हॉस्पिटल जबलपुर के द्वारा 18 बच्चो् का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 08 बच्चो को सर्जरी के लिए रैफर किया गया। इस प्रकार स्वास्थ्य मेले में आए हुए समस्त हितग्राही (मरीजो को) को उनकी आवश्यककतानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध  कराई गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.