बसपा सांसद रामजी गौतम आदिवासी समाज के मृतक परिवार के लोगों से 10 मई को मिलेंगे
मृतक परिवार के लोगो को उचित न्याय दिलाने जिला कलेक्टर से करेगें चर्चा
सिवनी। गोंडवाना समय।
बहुजन समाज पार्टी जिला सिवनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रामजी गौतम सांसद राज्य सभा एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी बसपा मध्यप्रदेश 10 मई को थाना कुरई अन्तर्गत ग्राम सागर एवं सिमरिया पहुंच कर बीते दिवस 02 मई को दो आदिवासी समाज के लोगो की हत्या कर दी गई है। बसपा सांसद मृतक परिवार के लोगो से मिलकर सांत्वना देगें एवं वापस सिवनी आकर राशि लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेगें। इसके पश्चात मृतक परिवार के लोगो को उचित न्याय दिलाने जिला कलेक्टर से चर्चा करेगें।
इस दौरान ये रहे मौजूद
बसपा सांसद के साथ में उपरोक्त सभी कार्यक्रम में इंजीनियर रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा मध्यप्रदेश एवं बालकिशन चौधरी प्रदेश प्रभारी बसपा मध्यप्रदेश, उमाकांत बन्देवार, डोमन लाल अहिरवार, जिला प्रभारी बसपा सिवनी के साथ साथ बी.एल.कुमरे पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा एवं गुमानसिंह उइके, श्रीमति जलसों उइके, तामसिंह परते, उमेश ककोड़िया, विजय धुर्वे, उमाशंकर मर्सकोले, गजराज सिंह उइके, अशोक उइके, संतोष धुर्वे, आदि बसपा नेतागण उपस्थित रहेगें । प्रेस को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी लालसिंह नंदोरे, जिला अध्यक्ष बसपा सिवनी द्वारा दी गई एवं सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।